29/04/2022
मजदूर ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या

काशीपुर। नंदपुर नरका टोपा गांव में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम नंदपुर नरका टोपा स्थित जिंदल फार्म में कालीचरण अपने परिवार के साथ मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बताते हैं कि अज्ञात कारणों के चलते कालीचरण ने गुरुवार सुबह आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कालीचरण की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।