07/08/2020
मायके पक्ष ने लगाया मारने का आरोप

भीमताल। मायके पक्ष वालों ने भीमताल पहुंचकर ससुराल पक्ष पर बहन को मारने का आरोप लगाया है। उसके भाई देवी दत्त उप्रेती और तारा दत्त उप्रेती ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष लंबे समय से बहन का उत्पीडऩ कर रहा था। इसके चलते बहन तनाव में थी। उन्होंने बताया बहन की शादी 2013 में हुई। उसकी पांच साल की बेटी है। कविता की मौत पर मां समेत दोनों भाई और चाचा-जीजा भीमताल पहुंच गये । मां का रो-रोकर बुरा हाल था। वह झील किनारे रखे घंटों अपनी बेटी के शव के समीप बैठी रही। हालांकि थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। इधर पति ने उन पर लगाए गये आरोपों को निराधार बताया है।