महिलाओं ने राज्य सरकार के बजट की सराहना की
ऋषिकेश। उत्तराखंड के बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाओं को बढ़ावा देने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। रविवार को क्षेत्र की महिलाओं ने वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई दी।
रविवार को कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महिला और बाल विकास को समर्पित विविध सेक्टरों से संबंधित कई महत्वाकांक्षी के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। नंदा गौरा योजना के लिए 500 करोड़ रुपए, पात्र वृद्धजन, निराश्रित विधवा, दिव्यांग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के छात्रों के भुगतान के लिए 132.22 करोड़ रुपए, तीन गैस सिलेंडर रिफिल करने हेतु 55.50 करोड़, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए 310 करोड़, किशोरी बालिकाओं के सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था हेतु 10 करोड़, अनुसूचित जनजातियों की बेटियों की शादी हेतु सहायता मद 5.5 करोड़, अनुसूचित जाति लड़कियों की शादी के लिए 26.40 करोड़ के प्रावधान के साथ तमाम योजनाएं महिलाओं के लिए बजट में रखी गई हैं।
मौके पर पार्षद सुंदरी कंडवाल, मंडलाध्यक्ष महिला मोर्चा ऋषिकेश उषा जोशी, मंडलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्यामपुर समा पंवार, पुनिता भंडारी, गीता मित्तल, निर्मला उनियाल, कविता शाह, शशि सेमल्टी, शोभा कोठियाल, संगीता, आरती दुबे शामिल रहे।