महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 फीसदी आरक्षण को रैली निकाली
महिलाओं की सच्ची हितैषी है तो 30 प्रतिशत आरक्षण का अध्यादेश लाए प्रदेश सरकार
ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर बेरोजगार मुखर होने लगे हैं। रविवार को इस मुद्दे पर एकजुट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं छात्राओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली। एक स्वर में आरक्षण को लेकर जल्द अध्यादेश लाने की मांग उठाई। रविवार को रैली से पहले झंडाचौक स्थित श्री भरत मंदिर के सभागार में आयोजित बैठक में महिला आरक्षण पर सरकार के रवैये को लेकर परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं व विभिन्न दलों के नेताओं ने विचार मंथन कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मातृ शक्ति के संघर्ष के बाद उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि आज प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण राज्य की महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करने की साज़िश रची जा रही है। यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को लटकाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार महिलाओं की सच्ची हितैषी है तो महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का अध्यादेश लाए। कार्यक्रम संयोजक आयुषी कश्यप ने कहा कि छात्राओं को जहां आज परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त होना था। मजबूरन आरक्षण को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है। जिसकी वजह महिलाओं को मिलने वाला 30 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगना और सरकार की ओर से कोर्ट में सही पैरवी नहीं करना है। उन्होंने सरकार से उत्तराखंड की महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण को किसी भी परिस्थितियों में स्थायी रूप से ऐक्ट के तहत विधानसभा द्वारा लागू कराने का मुद्दा उठाया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, यूजेपी नेता कनक धनाई, शिक्षक संजय सिलस्वाल, सुलोचना ईस्टवाल, हिमांशु रावत, प्रिंसी रावत, कुसुम जोशी, अंशुल त्यागी, आशा नेगी, अनामिका चमोली, सताक्षी शर्मा, दीपांजली त्यागी ने अपने सुझाव रखे। मौके पर नीलम जोशी, शालिनी मैठाणी, आकांक्षा, प्रेरणा, मानसी नौटियाल, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, राकेश मियां, पूर्व सभासद राम कुमार संगर, बीना बहुगुणा, सरोजिनी थपलियाल, कृष्णा रमोला, क्वांरा देवी, मंजू भट्ट, श्वेता बहुगुणा, हर्षिता जोशी, रेनु नेगी, ममता रमोला, बृज भूषण, गौरव राणा, जितेंद्र त्यागी, रेनू नेगी, ममता रमोला, सावित्री देवी, मंजू क्षेत्री, लक्ष्मी उनियाल, शिल्पी सिंह, यशोदा राणा आदि मौजूद रहे।