साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक की रकम वापस दिलायी

देहरादून। एटीएम कार्ड की केवाइसी जमा करने के नाम पर ठगी के शिकार हुए युवक को साइबर सेल ने शनिवार को रकम वापस दिला दी। ठगों ने कार्ड की जानकारी पूछ कर युवक के बैंक खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए थे। युवक ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की थी। साइबर सेल के अनुसार शनिवार को अंकित चौधरी निवासी वन विहार कॉलोनी हरिपुर नवादा, जोगीवाला ने बताया कि उनके बैंक खाते से 50 हजार रूपये निकाल लिये गये हैं। उसके पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि उनके एटीएम कार्ड की केवाइसी अपडेट करनी है। झांसे में आकर उन्होंने एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी बता दिया। जिसके बाद उसके बैंक खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए गए। साइबर सेल के मुताबिक अंकित की शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रकम वापस करा दी गई।
बुजुर्ग को वापस दिलाई रकम : रायपुर क्षेत्र में शनिवार को बैंक से पचास हजार रुपये निकालने गए बुजुर्ग ने अनजाने में रकम दूसरे की स्कूटी में रख दी। जब वह घर पहुंचे तो अपनी स्कूटी में रकम न पाकर हैरान रह गए। उन्होंने दोपहर में थाने पहुंच कर पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से उस स्कूटी का पता लगाया और रकम वापस दिलाई। एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि पूर्ण प्रकाश नौटियाल निवासी जागृति विहार, बालावाला ने एसबीआइ गुजरोवाली शाखा से 50 हजार रुपये निकाले थे। गलती से किसी दूसरे की स्कूटी में रख दिए और पता नहीं चल पा रहा था कि किस व्यक्ति की स्कूटी में पैसे रख दिए थे।