महिलाओं को दिया स्वरोजगार का मुफ्त प्रशिक्षण दिया

देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के माध्यम से शेरगढ़ में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान के लिए 10 दिवसीय पेपर बैग, कैरी बैग बनाने का मुफ्त प्रतिशिक्षण दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। बैंक की ओर से महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है। पीएनबी आर सेटी के जहांगीर आलम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि महिलाओं को प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। महिलाओं को सस्ते ऋण और बैंक की अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैंकिंग के बारे में और स्वरोजगार के बारे में जागरूक किया। ब्लॉक से गीता शर्मा, सुधा रानी आदि मौजूद रहे।