महिलाओं को दिया जैविक धूप अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) योजना के तहत विकास खंड हवालबाग में महिलाओं को जैविक धूप अगरबत्ती निर्माण में कौशल प्रदान करने के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आरएसईटीआई (आरसेटी) हवालबाग के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की 35 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान, महिलाओं को जैविक धूप अगरबत्ती बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें कच्चे माल का चयन, मिश्रण तैयार करना, आकार देना और सुखाना शामिल था। प्रशिक्षकों ने उन्हें विभिन्न प्रकार की अगरबत्ती बनाने की तकनीक भी सिखाई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, महिलाएं अपने-अपने घरों में ही धूप, अगरबत्ती बनाकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगी। इससे न केवल उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर कुशल उद्यमी बनें और अपनी बनाई हुई अगरबत्ती को स्थानीय और राष्ट्रीय बाजारों में बेचें। उन्होंने यह भी कहा कि एनआरएलएम योजना के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आर्थिक विकास के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।