महिलाओं को आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया

नैनीताल। खैरना गरमपानी के महिला सभागार में गुरुवार को सहकारिता विभाग की ओर से एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें महिला समूहों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक आरती डोबाल, सहकारिता बैंक के प्रबंधक डॉ. योगेश चंद्र लोहनी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पीताम्बर आर्य रहे। इस दौरान महिलाओं को सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। ब्लॉक मिशन प्रबंधक कमलेश जलाल ने महिलाओं को बैंक के सहयोग से अपनी आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। महिला समूहों ने तहसील के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी पीतांबर आर्य, पूरन दरम्वाल, गौरव, ओम पांडे, गोपाल रावत मौजूद रहे।