महिला थाना टीम ने नशा मुक्ति को लेकर चलाया जनजागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद भर में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत महिला थाना अल्मोड़ा की टीम ने नगर क्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया। क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान महिला पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और पंपलेट वितरित किए। नागरिकों से अपील की गई कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें। अभियान के दौरान साइबर अपराधों पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। टीम ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड, फर्जी केवाईसी अपडेट, डिजिटल पेमेंट यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन लोनिंग फ्रॉड और साइबर बुलिंग जैसे मामलों की जानकारी देकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही यातायात नियमों, डायल 112, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम, संचार साथी ऐप तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112 पुलिस सहायता, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version