महिला स्वास्थ्य पर कार्य कर रहे शोधार्थियों ने सामाजिक कार्य को संस्था ‘सोच’ का कराया पंजीकरण

अल्मोड़ा। शोधार्थी आशीष पंत द्वारा 23 दिसबंर को रजिस्ट्रार कार्यालय अल्मोड़ा में SOCCH (Society for opportunity Creation & community health care) नाम से सामाजिक संस्था को पंजीकृत कराया गया। विगत 3 सालों से माहवारी एवं महिला स्वास्थ्य के विषय पर काम करने के उपरांत शुक्रवार को आशीष ने अपनी टीम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य को औपचारिकता प्रदान करने हेतु SOCCH नामक संस्था का गठन किया।
इस दौरान संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष आशीष ने बताया कि हमारी टीम विगत 3 वर्षों से माहवारी समेत अनेक विषयों पर सामाजिक कार्य कर रही हैं एवं भविष्य में संस्था का उद्देश्य विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर काम करना एवं समाज के वंचित एवं शोषित लोगों को मुख्य धारा के साथ जोड़ना है।
संस्था के सचिव मयंक ने बताया कि यह संस्था अपने प्राथमिक उद्देश्य महिला स्वास्थ्य व माहवारी के प्रति जागरूकता लाने के अतिरिक्त शिक्षा, रोजगार, पहाड़ी कृषि, आजिविका विकास, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का निर्वाह, ग्राम विकास कार्यक्रम, साहित्य एवं पर्यावरण सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रमुखता से काम करते रहेगी।
कोषाध्यक्ष राहुल ने कहा कि संस्था पूर्ण ईमानदारी से विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करेगी एवं संस्था को सहयोग करने वाले व्यक्तियों के द्वारा प्राप्त सहायता को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। साथ ही राहुल ने संस्था की ओर से अपील करते हए समाज की बेहतरी के लिए सोचने वाले प्रत्येक व्यक्ति से इस संस्था के प्रति अपना सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया।
शोधार्थियों द्वारा सामाजिक कार्य हेतु संस्था के पंजीकरण करने पर अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० जगत सिंह बिष्ट, प्रो० सुशील कुमार जोशी, प्रो० नीरज तिवारी, प्रो० राम चंद्र मौर्य, शिक्षक कल्याण मनकोटी, प्रज्ञा गुसाईं, सुचिता डोबाल, सूरज मेहरा, डॉ फूलोरिया, विनय किरौला, अमित जोशी, गौरव जसवाल, देवाशीष धानिक, विनय तिवारी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version