महिला से मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

विकासनगर। महिला की ओर से सेलाकुई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने के मामले में डीआईजी ने एसपी देहात को जांच सौंपी है। पीड़त महिला ने इस बारे में महिला आयोग और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें सेलाकुई थाने में तैनात दो सिपाहियों पर एक महिला को मारपीट का आरोप लगाया था। शिवनगर सेलाकुई निवासी कामिनी देवी पत्नी रामलखन साहिनी ने मंगलवार को डीआईजी देहरादून व महिला एवं बाल आयोग को ज्ञापन देकर बताया कि शिवनगर मोहल्ले में दो परिवारों का आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनो पक्ष थाने पहुंचे। जहां दो पुलिस कर्मियों ने उसे थाने बुलाकर गवाही देने के लिए कहा। बताया कि गवाही न देने पर दोनों पुलिस कर्मियों ने मारपीट की। महिला के समर्थन में ग्रामीणों ने महिला आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी देहात को महिला की पिटाई करने के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि डीआईजी के जांच निर्देश उन्हे मिल गये हैं। मामले की जांच शुरू कर दी है।