महिला से मारपीट के मामले में 17 लोगों पर केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने एक महिला की तहरीर के आधार पर 31 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पिरान कलियर के महमूदपुर निवासी नय्यर परवीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी की रात को चुनाव की रंजिश को लेकर पड़ोस के रौनक,फरहत आदि अपने साथियों के साथ लाठी डंडे और सरिये लेकर घर में घुस गए। इसके बाद वह उसे तथा उसकी बहु बेटियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर वह नहीं माने और घर में खड़ी उनकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। भीड़ देखकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर रौनक , फरहत, निस्बत, आरिफ, रोशन, अबूजर, वासिफ, साकिब, आरिस, फजील, निसाद, किफायत, सिफ़ात, सलमान, आरिफ, सईद , सोयब, मशकूर, दानिश, सारिक, सफक्कत, शान अली, आसिफ़, तनवीर, खालिद, शादाब, हारून, सलमान, समीद, राहुल, अर्सलान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।