महिला से दुष्कर्म के आरोपी पर केस दर्ज

काशीपुर। तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फेसबुक पर उसकी पहचान बाजपुर के हसन मझरा निवासी आफताब अली पुत्र अहसान से हुई। इसके बाद दोनों का आपस में मिलना जुलना शुरू हो गया। इस दौरान आफताब ने जल्द शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। शादी के लिए दवाब बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने से इनकार कर दिया। सात जुलाई को आफताब घर में घुसकर अभद्रता करने लगा। शोर होने पर मोहल्ले के लोगों के आने पर वह भाग गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।