महिला समेत दो लोग स्मैक के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को 11.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है।
शुक्रवार शाम गश्त के दौरान पंडरी जाने वाले रास्ते में महिला समेत दो लोग पुलिस को देख लौटने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम गीता शर्मा निवासी वार्ड नं. 6 और युवक ने अपना नाम विकास कुमार निवासी यूपी के ग्राम फुलैया, अमरिया बताया। दोनों ने बताया कि वह बहेड़ी से स्मैक खरीदकर फुटकर में बेचते हैं। पुलिस को गीता शर्मा के पास से 6.5 ग्राम और विकास के पास से 5.1 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि गीता शर्मा का आपराधिक इतिहास है। वह पहले भी एनडीपीएस के चार मुकदमों में गिरफ्तार हो चुकी है। इस वर्ष भी उसके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हो चुका है।


Exit mobile version