21/07/2024
महिला समेत तीन लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले कुछ लोग उससे और उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। आरोप है कि 19 जून को उसकी पत्नी किसी कार्य से गई थी। जब वह घर वापस आ रही थी तो आरोपियों ने उसे सुनसान रास्ते में रोक कर उसके साथ मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब देखा तो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घायल महिला को उठाकर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर आरोपियों की ओर मारपीट किए जाने के कारण उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी मृत्यु हो गई थी। जिस कारण चिकित्सकों को उसका गर्भपात करना पड़ा था।