महिला प्रोफेसर को परेशान कर रहे आरोपी पर केस दर्ज
देहरादून। विवाहित महिला प्रोफेसर ने पांच साल से परेशान कर रहे आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी को पिछले साल भी थाने बुलाकर पुलिस ने समझाने की कोशिश की। वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है। पटेलनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला एक विवि में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति विदेश में नौकरी करते हैं। आरोप है कि गोपाल पाल नाम का व्यक्ति उन्हें पिछले चार-पांच साल से परेशान करता आ रहा है। उसने 40 से 45 अलग-अलग नंबरों से महिला को फोन और मैसेज किए। सोशल मीडिया एकाउंट पर भी परेशान किया। महिला के पति ने आरोपी को समझाने की कोशिश की। वह नहीं माना। महिला ने बीते साल 24 अप्रैल को पटेलनगर थाने में शिकायत की थी। वहां आरोपी को समझाने की कोशिश की गई। कुछ वक्त तक वह शांत रहा। इसके बाद फिर से पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि तहरीर पर आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।