महिला नीति का फाइनल ड्राफ्ट शीघ्र होगा तैयार: कंडवाल

श्रीनगर गढ़वाल।  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिला आयोग पहली बार महिला नीति का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। शीघ्र ही इसका फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग की ओर से लोगों से सुझाव मांगे गए थे, जिसमें बेहतर सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महिला नीति होनी जरूरी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करे व महिलाओं के साथ मारपीट करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि मारपीट की शिकायत मिलने पर आरोपी को तत्काल पकड़ा जाना चाहिए। कहा आयोग महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व महिला खेल नीति कैसी हो इसके लिए भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों में 5 से अधिक महिलाएं काम करती हों वहां पर सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी अवश्य बने, इसके निर्देश दिए गए हैं। अंकिता भंडारी मामले में उन्होंने कहा कि सबसे पहले महिला आयोग ने ही इस मामले का संज्ञान लिया था। कहा सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्पा सेंटरों में कोई भी गलत कार्य नहीं होने चाहिए, इसके लिए प्रदेश में स्पा सेंटर की एक गाइड लाइन जारी की गई है। इस दौरान उन्होंने महिला थाने का निरीक्षण किया व महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के रिकार्ड की जानकारी भी ली। मौके पर सीओ श्याम दत्त नौटियाल, एसआई प्रमिला बिष्ट, संध्या नेगी, भाजपा कार्यकर्ता विनय घिल्डियाल, अनुग्रह मिश्रा, विपिन नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version