महिला ने पति से सुरक्षा की गुहार लगाई
हल्द्वानी। टीपीनगर क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति से जानमाल का खतरा बताया है। मामले में पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में रामपुर रोड निवासी महिला ने बताया कि कुछ समय पहले वह अपने पति के पास रह रहे दो बच्चों को लेने गई थी। बच्चों ने घर आकर बताया कि उनका पिता उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ कर रहा था। उसका पति पहले से शादीशुदा है। इसके बाद महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब केस वापस लेने के लिए उसे धमकियां दी जा रही हैं। यहां तक की उसका पति उनके रिश्तेदारों के पास तक जाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। इसी कारण उसने अपनी और अपने बच्चों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसआई कैलाश नेगी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।