महिला ने पड़ोसी बाप-बेटे पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)।   उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की एक महिला ने पिता-पुत्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, उत्तरी हरिद्वार की एक कॉलोनी निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में देवेंद्र श्रीवास्तव रहते हैं। जिसके पिता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव पास के क्षेत्र में रहते हैं। बताया कि वह अपने घर के पीछे निर्माण कार्य करा रही थी। आरोप है कि राजेंद्र श्रीवास्तव और उनके पिता देवेंद्र श्रीवास्तव ने पीछे से आकर गलत तरीके से छुआ। वहीं, दूसरे पक्ष ने एसएसपी से मिलकर आरोपों को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। देवेंद्र श्रीवास्तव ने एक शिकायती पत्र देकर बताया कि अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।