हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक सरकारी संस्थान में कोचिंग कर रही रामनगर की महिला मनचले से परेशान है। महिला का आरोप है एक युवक रोजाना उसे फोन कर अश्लील बातें कर रहा है। विरोध करने पर उसकी फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। साथ ही महिला ने युवक के फोन की रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप मैसेज पुलिस को सौंपा था। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Posted inनैनीताल