महिला ने लगाया रिश्ते के भाई और उसके दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप

काशीपुर। एक महिला ने रिश्ते के भाई और उसके दोस्त पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को एक महिला अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची और कोतवाली में मौजूद महिला दरोगा रूबी मौर्या से मुलाकात कर तहरीर दी। कहा कि उसके पति सेना में हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। करीब दो साल से पति के साथ अनबन होने के कारण वह पांच बच्चों संग अपनी मां के पास रह रही है। बताया कि 13 अक्तूबर को उसका मौसेरा भाई अपने दोस्त के साथ घर आया। आरोप है कि दोनों उसके कमरे में घुस आये और दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपियों ने वीडियो क्लीपिंग बना ली। अब आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैलमेल कर रहे हैं। पीडि़ता ने बताया कि वह 10 हजार रुपये उन्हें दे चुकी है। 10 हजार रुपये की फिर मांग कर रहे हैं। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला दरोगा रूबी मौर्या ने कहा कि महिला शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची थी। मामला लेनदेन का लगता है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

अल्मोड़ा नगर में भी हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहन लेने हेतु हीरो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध


Exit mobile version