महिला ने कोतवाली में काटा हंगामा

हल्द्वानी। भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार दोपहर में एक महिला ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। महिला पुलिस के काफी समझाने पर भी महिला नहीं मानी। मल्ला गोरखपुर निवासी एक महिला का आरोप था कि उसकी जमीन कब्जाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि उसके बेटे के साथ कई बार दूसरा पक्ष मारपीट कर चुका है। मामले में पुलिस एक युवती और एक महिला को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई थी। एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने बताया कि युवती व महिला पर मारपीट का आरोप था, इसलिए उन्हें पकड़कर लाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।