महिला ने धारदार हथियार से काटा अपना गला, हायर सेंटर रेफर

बागेश्वर: बागेश्वर के पोथिंग गांव में महिला ने धारदार हथियार से स्वयं का गला काट दिया। परिजनों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को बागेश्वर के पोथिंग गांव निवासी देवी (35) पत्नी अमर राम ने धारदार हथियार से अपने गले की नस काट दी। जब महिला के गले से रक्त बहने लगा तो वह चिल्लाने लगी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान रहती है। चंपा की आवाज सुनकर जब स्वजन वहां पहुंचे तो घर के अंदर की हालत देखकर सन्न रह गए।

घायल अवस्था में स्वजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाए, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। ‌ चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान रहते थे और मामले की जांच चल रही है।

शेयर करें..