महिला मजदूर नेता को धमकी देने पर भड़का आक्रोश

रुद्रपुर(आरएनएस)। अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी बरसी पर न्याय दिलाने और महिला मजदूर नेता को जान से मारने की धमकी देने के विरोध में गुरुवार को श्रमिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉल्फिन मजदूर संगठन की अध्यक्ष सुनीता को मंगलवार रात अज्ञात मोबाइल नंबर से चार कॉल आईं। आरोप है कि तीन लोगों ने कॉल पर गाली-गलौज करते हुए उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही काशीपुर श्रम न्यायालय में कंपनी के खिलाफ चल रहे केस को वापस लेने का दबाव भी बनाया। इनमें से एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी के सुरक्षा प्रमुख का रिश्तेदार बताया। सुनीता ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर देकर कॉल डिटेल और धमकी की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। उनका कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उन्होंने उनके खिलाफ 1.55 लाख रुपये की सुपारी लेने की बात भी कही। गुरुवार को इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र समेत कई संगठनों ने प्रदर्शन कर महिला आयोग को भी ज्ञापन भेजने की घोषणा की। ज्ञापन में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और सुनीता सहित सभी महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गई। श्रमिक संगठनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। धरने में दिनेश चन्द्र, रविंदर कौर, शिवदेव सिंह, पूजा, पिंकी, सुनील कुमार, शीतल सक्सेना, दुर्गा प्रसाद, गंगा प्रकाश, प्रेमपाल, रामश्री, सावित्री देवी आदि श्रमिक शामिल रहे।

शेयर करें..