महिला को धक्का देकर भागा चोर
रुडकी। कलियर कस्बे के मुकरर्बपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए गहने, नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुकरर्बपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे नई बस्ती में आशिया नाम की महिला अपने परिवार के साथ मकान में सो रही थी। गुरुवार रात उसके मकान के अंदर चोर घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखा मोबाइल फोन, नगदी समेत सोने,चांदी के जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों की आहट सुनकर घर महिला जाग गई। उसने चोर को देखकर शोर मचाया और उसको पकड़ने का प्रयास किया। चोर महिला को धक्का देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।