महिला को वापस दिलाए साइबर ठगी के 94 हजार रुपये

देहरादून। साइबर ठगों के खातों में पहुंचे 94 हजार रुपये साइबर सेल ने महिला को वापस दिला दिए। इंस्पेक्टर साइबर सेल सतबीर बिष्ट ने बताया कि सुजाता पाल निवासी त्यागी रोड ने तहरीर दी। कहा कि साइबर ठगों ने उनसे ठगी की है। जिन खातों में रकम गई उनकी जानकारी दी। 21 जून को दी गई तहरीर पर साइबर सेल ने जिन खातों में रकम गई उसे जमा 94 हजार रुपये होल्ड कराकर वापस मंगवा लिए। वापस मिले 94 हजार रुपये गुरुवार को पीड़ित महिला को मिल गए। इस पर उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

शेयर करें..