महिला की मौत में पति समेत चार पर हत्या का केस दर्ज

रुडकी। हुसैनपुर गांव में हुई महिला की मौत के एक हफ्ते बाद पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक महिला के भाई ने इसकी तहरीर पुलिस को दी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब घटना के साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई है। लक्सर के आदर्श कालोनी के महीपाल सिंह की बेटी मनीषा की शादी सात साल पहले लक्सर के ही हुसैनपुर गांव निवासी सोमपाल के बेटे अंकित के साथ हुई थी। इस दौरान मनीषा के एक बेटी व एक बेटा भी हुआ। 16 जनवरी की रात मनीषा की संदिग्ध मौत हो गई थी। उसका शव घर के पास ही तालाब में पड़ा मिला था। ससुरालियों का कहना था कि मनीषा मानसिक तौर पर बीमार थी और खुद ही तालाब में घुसकर डूब गई है। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम में भी मनीषा की मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मृतका के भाई सुनील उर्फ टोनी ने इसे हत्या बताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में आरोप था कि मनीषा के पति अंकित के क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवती के साथ अवैध प्रेम संबंध थे। इनके कारण वह लंबे समय से मनीषा को परेशान कर रहा था। अंकित ने ही अपने परिवार के लोगों के साथ पानी में डूबाकर मनीषा की हत्या की है। तहरीर पर पुलिस ने मनीषा के पति अंकित, ससुर सोमपाल, सास धीरू देवी व देवर अंकुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि विवेचक द्वारा जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। हत्या के साक्ष्य मिले तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version