महिला की मौत मामले में हत्या का आरोप

रुड़की।  महिला की मौत में मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि तीन तलाक देने के बाद हत्या की गई। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के साथ वीडियोग्राफी कराई।
गंगनहर कोतवाली को दी तहरीर में मुर्गपुर-दीदाहेड़ी बहादराबाद निवासी गुरफान ने बताया कि उनकी बहन रहमानी की शादी 2016 में रामपुर गांव में हुई थी। शादी में करीब चार लाख रुपये खर्च किए गए थे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करते थे। एक बार उसे घर से भी निकाल दिया गया। बच्चा न होने पर ताना देते थे। परिवार ने 85 हजार रुपये भी ससुराल वालों को दिए। उसके बाद भी पैसों की डिमांड की जाती रही। गुरुवार को शाम के समय बहन के पति का फोन आया। पति ने कहा कि उसने रहमानी को तीन तलाक दे दिया है। परिवार वाले आकर उसे ले जाएं। जब परिवार वालों ने बहन से बात कराने को कहा तो बात नहीं करायी गई। पति ने अपनी मां से बात कराई। उसने भी वही बात दोहरायी। इसके बाद परिवार रामपुर पहुंचा तो घर पर कोई नहीं था। उसका शव सिविल अपताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। आरोप है कि ससुरालियों ने बहन की हत्या की है। एसएसआई गंगनहर संतोष पैंथवाल ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है। वीडियोग्राफी भी करायी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!