24/03/2024
महिला की अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)। एक महिला को शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। महिला का आरोप है कि तीन लाख की रकम मांगी जा रही है। सिडकुल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के की एक कॉलोनी की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पति के काम पर जाने के बाद वह घर पर अकेली रहती है। आरोप है कि पड़ोस में किराये पर रह रहे ई-रिक्शा चालक से वह घर का सामान मंगवा लिया करती थी। आरोप है कि इसी दौरान ई रिक्शा चालक ने कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली।