महिला की एंबुलेस में मौत के मामले की जांच होगी

पौड़ी(आरएनएस)। महिला को हायर सेंटर ले जाते वक्त एंबुलेस में मौत के मामले में पौड़ी के डीएम ने जांच बिठा दी है। इस मामले में पौने 2 घंटे की देरी प्रथमदृष्टा सामने आई है। जिस पर डीएम ने एसडीएम थलीसैंण को इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कर रिपोर्ट 15 दिनों में देने के आदेश दिए हैं। बीती 6 फरवरी को मैठाणा के ग्वीन मल्ला निवासी रेनू पत्नी अमित गौनियाल को प्रसव पीड़ा पर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती करवाया था। यहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन महिला की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रामनगर के लिए रेफर किया गया। लेकिन रामनगर से भी उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सुशील तिवारी अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सीएमओ पौड़ी ने भी अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। महिला को हायर सेंटर ले जाने में हुई देरी पर डीएम पौड़ी डीएम डॉ आशीष चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी कर दिए। इस संबंध में डीएम ने जांच अफसर एसडीएम को 15 दिन में हर हाल में रिपोर्ट देने को कहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version