महिला के साथ मारपीट कर जेवरात लूटने के मामले में तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। सांप की केंचुली दिलाने के नाम पर महिला के साथ मारपीट कर जेवरात लूटने के मामले में कनखल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटे गए जेवरात तथा उनकी निशानदेही पर मारपीट मे ंप्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि जगजीतपुर में मातृसदन के समीप जंगल में एक महिला के साथ मारपीट कर जेवरात लूट लिए गए थे। महिला के पुत्र ने घटना के संबंध में पुलिस में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना जगजीतपुर चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार को सौंपने के साथ पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसआई खेमेंद्र गंगवार ने पुलिस टीम के साथ मात्रसदन पुल के समीप सुशीलनाथ पुत्र दर्शन सिंह निवासी सपेरा बस्ती भनियावाला देहरादून हाल निवासी चंडी घाट, शाहरुख नाथ पुत्र धर्मपाल निवासी चंडी घाट हाल निवासी सपेरा बस्ती निकट मातृ सदन आश्रम, जम्मी नाथ पुत्र जाला नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसीपुरा थाना पथरी को लूटे गए 3 कंगन पीली धातु एवं एक अंगूठी पीली धातु के गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सांप की केंचुली की तलाश कर रही महिला की मुलाकात सुशीलनाथ से हुई थी। सुशीलनाथ ने महिला को केंचुली दिलाने के लिए मातृसदन के पास पुल पर बुलाया। जहां आरोपी सुशीलनाथ, शाहरुखनाथ और जम्मीनाथ महिला को मिले। महिला को जेवरात पहने देखकर उन्होंने उसे लूटने तथा जान से मारने की योजना बनायी। योजना के अनुसार सुशीलनाथ व जम्मीनाथ ने महिला को शाहरुख खान के साथ मोटरसाइकिल पर केचुली दिलाने के लिए जंगल में भेज दिया। जंगल में महिला के सिर पर पत्थर से वार कर उसे घायल कर पहने गए जेवरात लूट लिए तथा महिला का मृत समझकर फरार हो गए। लूटे गए जेवरात को तीनों ने आपस में बांट लिया। जिसमें से एक कंगन सुशीलनाथ ने अपने पुत्र फुंकारनाथ उर्फ संटू को बेचने के लिए दे दिया। फुंकारनाथ की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनखल दीपक कठैत, जगजीतपुर चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, विक्टेश्वर, हरेंद्र, भरत, बलवंत, महिला कांस्टेबल पूनम। एसओजी टीम उप निरीक्षक रणजीत तोमर, कांस्टेबल वसीम. उपनिरीक्षक वीरेंद्र नेगी थाना पथरी, कांस्टेबल सुखविंदर व राजाराम आदि शामिल रहे।