महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने महिला को अकेली देख उसके घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ कर दी। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक महिला को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। इतना ही नहीं इससे पूर्व में भी आरोपी युवक महिला के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर चुका है।

error: Share this page as it is...!!!!