
रुद्रपुर(आरएनएस)। बीते मई में सरकारी विभाग में करने वाली महिला कर्मी ने विभाग में ही कार्यरत निरीक्षक पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक सरकारी विभाग में काम करने वाली हल्द्वानी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते 23 मई को वह अपने किच्छा कार्यालय के कक्ष में काम कर रही थी। तभी हल्द्वानी स्थित एक सरकारी संस्थान में निरीक्षक के पद पर कार्यरत सिद्धार्थ उसके कक्ष में आ गया और उससे अशोभनीय बातें, बदतमीजी व छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर सिद्धार्थ कुमार ने उससे मारपीट की। इस घटना में महिला के मुंह पर गुम व खुली गंभीर चोट लगी और उसके मुंह से रक्तस्राव होने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ के इस कृत्य से कार्यालय में उसकी छवि धूमिल हुई और सामाजिक आघात पहुंचा। कातेवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर पर जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।



