महिला डॉक्टर से अभद्रता किए जाने के विरोध में डाक्टरों में आक्रोश
चमोली। गैरसैंण में महिला डॉक्टर के साथ कुछ लोगों द्वारा अभद्रता किए जाने के विरोध में जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने आक्रोश जताया है। गुरुवार को जिला चिकित्साल की ओपीडी में केवल इमरजेंसी और गंभीर अवस्था में आए मरीजों को ही देखा गया। इसके अलावा कोरोना जांच के लिए व्यापारियों के सैंपल भी नहीं लिए गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार को गैरसैंण सामुदायिक चिकित्सालय में आए एक मरीज की गंभीर हालत में देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर करने का सुझाव दिया था। इस पर चिकित्सालय में आए कुछ लोगों ने महिला डॉक्टर को अपशब्द कहकर उनके साथ अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार को जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। ओपीडी में केवल इमरजेंसी में आए मरीजों का चेक अप किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वह पूरे मनोयोग से जनता की सेवा कर रहे हैं। कोरोना संकट काल में दिन रात जनता की सेवा कर रहे हैं। और ऐसे भी कुछ लोग जिस तरह से उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं, वह निंदनीय है। जिला चिकित्सालय के डॉ हिमांशु मिश्रा ने बताया कि सभी डॉक्टरों ने गैरसैंण में डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता की निंदा की है। उन्होंने कहा इससे पूर्व थराली में ऐसी ही घटना हुई थी। वहीं गुरुवार को नगर पालिका सभागार में प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया, जिसमें कोरोना के सैंपल लिए जाने थे।