महिला बैंक कर्मी को भेजे अश्लील मैसेज, मुकदमा दर्ज

पौड़ी। कोतवाली क्षेत्र पौड़ी में किसी एक संस्थान के निदेशक को महिला बैंक कर्मी को अश्लील मैसेज भेजना भारी पड़ गया है। महिला बैंक कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने बताया कि एसआई पूनम शाह को मामले की विवेचना सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र पौड़ी में एक संस्थान के निदेशक द्वारा एक महिला बैंक कर्मी को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे। महिला बैंक कर्मी ने विरोध जताया, लेकिन बावजूद इसके निदेशक अश्लील मैसेज भेजता रहा। जिसके बाद महिला बैंक कर्मी ने अश्लील मैसेज भेजे जाने की तहरीर कोतवाली पौड़ी में दी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। प्रभारी कोतवाल पौड़ी महेश रावत ने बताया कि आरोपी जुगल किशोर के खिलाफ महिला को अश्लील मैसेज भेजने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक संस्थान में निदेशक के पद पर सेवारत है। बताया कि मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।