महिला और उसके पति के साथ मारपीट

रुड़की।  रंजिश के चलते महिला और उसके पति के साथ मारपीट की गई। महिला द्वारा अपने साथ अश्लीलता किए जाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
शहर चौकी क्षेत्र के गांव कुरड़ी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। जिसके चलते आरोपी हमेशा झगड़े पर आमादा रहते हैं। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि 29 सितंबर को दिन में करीब 11:30 बजे आरोपियों ने उनके घर के बाहर गाली गलौज शुरू की। जिसके बाद उसके पति ने आरोपियों का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जब वह अपने पति को बचाने के लिए निकली तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके वस्त्र अस्त-व्यस्त कर डाले। बाद में आरोपी अन्य ग्रामीणों के पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी शमीम, सद्दाम, समीर तथा इसरार सभी निवासी ग्राम कुरडी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मामले की विवेचना शहर चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह को सौंपी गई है।


Exit mobile version