महिला और बच्चे का अपहरण कर नैनीताल पहुंचा इनामी तांत्रिक गिरफ्तार
नैनीताल। उत्तर प्रदेश से एक महिला और उसके दस वर्षीय बच्चे का अपहरण कर नैनीताल पहुंचे इनामी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर दस हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि महिला और बच्चे की बरामदगी अभी नहीं हो पायी है। झिझाना शामली यूपी निवासी मुमतीज ने झिझाना थाने में शिकायत दर्ज कर एक व्यक्ति पर तांत्रिक विद्या के नाम पर पत्नी और दस वर्षीय बेटे शिवा का अपहरण करने का आरोप लगाया था।
पुलिस को बताया कि तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी घर से 35 हजार की नगदी और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर दस हजार का इनाम घोषित कर तलाश शुरू की। सर्विलांस पर लोकेशन नैनीताल निकली। इसके बाद मंगलवार को यूपी पुलिस आरोपी की तलाश में नैनीताल पहुंची। जहां तल्लीताल एसआई दीपक बिष्ट और कांस्टेबल शिवराज राणा की मदद से क्षेत्र में आरोपित की तलाश में दबिश दी गई। पुलिस ने खोड़सभा चौकी चौसाना थाना झिझाना शामली यूपी निवासी जोनु पुत्र ऋषिपाल को तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।