महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने को पुलिस कर्मी तैनात
अल्मोड़ा। बुधवार को महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियत्रंण करने को अस्पताल प्रशासन को दो पुलिस कर्मी तैनात करने पड़े। भीड़ के चलते गर्भवती महिलाओं को भी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा। दरअसल सप्ताह में एक दिन जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा़ कुसुम लता महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करती है। यहां नगर समेत आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अल्ट्रासाउंड को पहुंचती है। जिस कारण यहां बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ बढ़ जाती है। दिन तक ही यहां करीब 40 से अधिक गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए। आलम यह रहा कि अधिक भीड़ होने के चलते भीड़ को नियत्रंण करने को एहतियातन अस्पताल प्रशासन को दो पुलिस कर्मी तैनात करने पड़े। जो अल्ट्रासाउंड को पहुंची महिलाओं को भीड़ कम कर सोशल डिस्टेंश के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे।