28/08/2020
भाजपा विधायक महेश नेगी ने की नार्को टेस्ट कराने की मांग
देहरादून। भाजपा विधायक महेश नेगी ने प्रकरण को लेकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से सीओ सदर अनुज कुमार को पत्र सौंपा है। सीओ ने उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है। शुक्रवार की दोपहर विधायक महेश नेगी के जनसंपर्क अधिकारी ने सीओ सदर अनुज कुमार को पत्र दिया है। इस पत्र में उन्होंने महिला और उनका नार्को टेस्ट कराने की मांग का जिक्र किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला की भाभी के बयान से पहले यह पत्र सीओ को सौंपा गया है। पत्र में नार्को टेस्ट कराने के लिए आने वाला खर्च भी विधायक ने उठाने की बात लिखी है।
मैंने नार्को टेस्ट कराने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। -महेश नेगी,विधायक