महाविद्यालय के छात्र सीख रहे हैं बिजनेस प्लान
चमोली(आरएनएस)। महाविद्यालय नंदानगर देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को व्यवसाय योजना और बाजार सर्वेक्षण के बारे में बताया गया। प्रशिक्षकों ने छात्रों को बिजनेस प्लान के बारे में बताया। नोडल अधिकारी डॉ. दीपा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और अनुसंधान के बारे में बताया। इस मौके पर पुस्तकालय प्रभारी प्रतिभा कठैत, भरत सिंह बिष्ट, राजू लाल, मोहन प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे। इधर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को पशुपालन से स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. वंदना लोहनी, डॉ. दीपक दयाल, डॉ. रुपेश कुमार, जयदीप किशोर, कपिल भंडारी, इरम अंसारी, वीरेंद्र असवाल आदि मौजूद रहे।