महाशिवरात्रि मेले में स्वरोजगार को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र

रुद्रपुर(आरएनएस)। गदरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चंदन नगर (रामबाग) में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित “उड़ान क्लस्टर संगठन” द्वारा तैयार मसाले, नारी शक्ति ग्रोथ सेंटर के रजाई, कुशन, बैग तथा धन निरंकारी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) द्वारा बनाए गए अचार एवं पापड़ जैसे उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। मेले का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज़, ब्लॉक मिशन प्रबंधक शखावत शाह, अब्दुल कादिर, राधा रानी और निक्की द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा देना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को मेले में विशेष पहचान मिल रही है। मेले में आए लोगों ने इन हस्तनिर्मित उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और इनकी खरीदारी कर स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की पहल की। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। मेले में आए स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं और इस आयोजन को सराहनीय पहल बता रहे हैं।