Site icon RNS INDIA NEWS

अवैध धार्मिक स्थल को ध्वस्त करना सराहनीय कदम : रविंद्र पुरी  

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने देवभूमि में सरकारी भूमियों पर बने अवैध धार्मिक स्थल हटाने की कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई जनहित में है। आर्य नगर चौक के समीप फुटपाथ के बीचोंबीच बने धार्मिक स्थल को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया, जिस पर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और बयानबाजी कर रहे है। उनकी निंदा करते हुए कहा कि जो भी बयानबाजी कर रहे और राजनीतिक रोटियां सेक रहे है, बहुत गलत है। श्रीमहंत ने सीएम पुष्कर धामी की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही सार्वजनिक स्थानों पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई का वे समर्थन करते हैं।


Exit mobile version