अस्पताल के पूर्व वित्त प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के पूर्व वित्त प्रबंधक के खिलाफ 1.45 करोड़ रुपये धोखाधड़ी से हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पटेलनगर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामले में केस दर्ज किया गया है।  श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि वर्ष 2012 से 2016 तक अस्पताल में सौरभ शर्मा ‌वित्त प्रबंधक के तौर पर तैनात थे। अस्पताल में ऑडिट जांच हुई तो गड़बड़ी पकड़ी गई। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रबंधन ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय को बताया कि सौरभ शर्मा के मामा का अस्पताल परिसर में साईं मेडिकोज नाम दवाई का स्टोर था। आरोप है कि सौरभ शर्मा ने मरीजों से एडवांस पैसे लिए और अरविंद शर्मा से फजी बिल लेकर अस्पताल में जमा किए। इस अवधि में उन्होंने अस्पताल को लगभग 1.45 करोड़ रुपये का चूना लगाया। वह फर्जी बिल का भुगतान अस्पताल से कराता था। इसका वार्षिक ऑडिट में पता चला था। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सौरभ शर्मा और उसके परिचित मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!