महंगाई और कुंभ घोटाले के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
हल्द्वानी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी ग्रामीण ने महंगाई के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ पदयात्रा भी निकाली गई। पीलीकोठी चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक निकाली गई पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने दिनोंदिन बेतहाशा बढ़ रही महंगाई और कुंभ मेले में कोरोना जांच के नाम पर हुए घोटाले पर सरकार को घेरा। कहा कि रसोई गैस सिलेंडर, डीजल-पेट्रोल, घरेलू जरूरत का सामान आदि महंगा हो चुका है। ऐसे में आम लोगों का जीवन कष्टकर हो गया है। इसके अलावा वक्ताओं ने कुंभी कोरोना जांच घोटाले के जल्द खुलासे की भी मांग की। कहा कि मामले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। कार्यक्रम में एआइसीसी के नैनीताल प्रभारी शैलेश खेडक़र, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष कुंदन नेगी, अनुशासन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोलादत्त भट्ट, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, प्रदेश सचिव संजय किरौला, प्रदेश सचिव दीप सती, पीसीसी भागीरथी देवी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जया कर्नाटक, नीलू नेगी, राधा चौधरी, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, किरन सिंह महरा, गोपाल बिष्ट, विजय सिजवाली, पार्षद नीमा भट्ट, महेश कांडपाल, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।