महल सिंह हत्याकांड में आरोपी शूटरों का 5 दिन का कस्टडी रिमांड पूरा

काशीपुर। क्रशर स्वामी महल सिंह हत्याकांड के दो आरोपी शूटरों का कोतवाली पुलिस को मिला 5 दिन का कस्टडी रिमांड पूरा हो गया। उसके बाद पुलिस ने दोनों को हल्द्वानी जेल भेज दिया। कुंडेश्वरी निवासी महल सिंह की 13 अक्तूबर को शूटरों ने घर में अखबार पढ़ते समय हत्या कर दी थी। उनके भतीजे कर्मपाल सिंह ने कनाडा निवासी एनआरआई हरजीत सिंह उर्फ काला पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। काला को कनाडा से लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने पंजाब के दो शूटरों को ट्रेस किया था। करीब डेढ़ महीना पहले पंजाब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पटियाला जेल भेजा था। शूटर मनप्रीत और साधू सिंह निवासी मानसा को पुलिस बी वारंट पर काशीपुर लाई थी।कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को हल्द्वानी जेल भेज दिया गया था। पुलिस ने दोनों की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट से मंजूरी मांगी थी। कोर्ट ने सोमवार को शूटरों का 5 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड दिया था। पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस हत्या में प्रयोग किए गए हथियार बरामद करने पर था। बाद में खुलासा हुआ कि पंजाब पुलिस ने जिस हथियार के साथ शूटरों को पंजाब में पकड़ा था। उसी हथियार से महल सिंह की हत्या की गई थी। शुक्रवार को दोनों का कस्टडी रिमांड पूरा होने पर हल्द्वानी जेल भेज दिया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि हत्याकांड से जूड़े कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले है। जिनको कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।


शेयर करें