
उज्जैन (आरएनएस)। ज्योर्तिलिंग महाकाल मंदिर में 28 जून से भक्तों को प्रवेश देना शुरू किया जाएगा। मंदिर समिति ने दर्शन के लिए अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी है। देश-विदेश के श्रद्धालु सात दिन पहले दर्शन की बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र अथवा 48 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। श्रद्धालुओं को सुबह छह से रात आठ बजे तक भगवान के दर्शन कराए जाएंगे। तय 14 घंटे के समय में दो-दो घंटे के सात स्लाट बनाए गए हैं। प्रत्येक स्लॉट में 500 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाएगी। अग्रिम बुकिंग के आधार पर 3500 दर्शनार्थी प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट पर भी भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। गर्भगृह व नंदी हाल में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। दर्शनार्थी गणेश मंडपम से राजाधिराज के दर्शन कर सकेंगे।
(अनिल पुरोहित/अशफाक)