मदकोट – बोना तोमिक सड़क में घटिया सामग्री प्रयोग करने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन
पिथौरागढ़(आरएनएस)। मदकोट से बोना तोमिक मार्ग के निर्माण की घटिया गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण 41 किमी का सफर तय कर शनिवार को मुनस्यारी तहसील मुख्यालय पहुंचे और कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया है। बोना गांव के ग्रामीण 17 किमी पैदल तथा 24 किमी वाहन से यात्रा कर शनिवार को मुनस्यारी तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षाकाल में किए जा रहे मदकोट-बोना तोमिक सड़क मार्ग में बजरी के स्थान पर मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। दीवारों व कलमठ निर्माण में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। वर्षा काल में सड़क निर्माण में भारी मशीनों को लगाया गया है। पर्याप्त बजट होने के बावजूद गुणवत्ता विहीन कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान महेश खत्री, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक,नंदन रावत, प्रदीप रावत, किशन पंचपाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।