
काशीपुर। खेत की ओर जा रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जान बचाने को नहर में कूदने से उसकी डूबकर मौत हो गई। नादेही चीनी मिल के समीप बसे गांव जाफराबाद निवासी किसान अर्जुन सिंह (48) रविवार सुबह अपने खेत पर जा रहा था। मधुमक्खियों ने पर अचानक हमला कर दिया, घबराकर वह जान बचाने को पास ही बह रही नहर में कूद गया, लेकिन तैरना नहीं जानता था। गहरे गड्ढे में जाने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की तो उसका शव नहर में मिला। ग्रामीणों की मदद से शव को निकाल दाह संस्कार किया। अर्जनु की मौत से गांव में शोक की लहर है।
