मशीन से खनन चुगान किए जाने पर जताई आपत्ति

ऋषिकेश(आरएनएस)। सौंग नदी में खनन कार्य जोरों पर है। अब यहां सौंग नदी में नए खनन पट्टे किए गए हैं। जिनमें मशीनों से कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों और मजदूरों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मशीनों की बजाए मजदूरों से कार्य कराने की मांग की। डोईवाला के धर्मुचक और माजरी ग्रांट के बीच में सौंग नदी में खनन कार्य शुरू हो गया है। लेकिन यहां बिना अनुमति के मशीन से खनन चुगान का कार्य किया जा रहा है जबकि नदियों में खनन चुगान की शुरुआत होने से जहां मजदूरों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद थी। लेकिन मशीनों से खनन चुगान कार्य होने से मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि नदी में खनन पट्टे खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। यहां छोटे खनन व्यवसाय के साथ-साथ खनन चुगान करने वाले मजदूरों को भी रोजगार मिलता है। मशीन से खनन करना गलत है हम इसका विरोध करते हैं। डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि प्रशासन को इस तरह की अनुमति की कोई जानकारी नही है। प्रशासन की टीम को मौके पर भेज कर इसकी जांच की जाएगी। अगर बिना अनुमति के मशीनों से खनन किया जा रहा होगा, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि इस मामले में जानकारी नहीं है। अब बात पता चली है तो जांच की जाएगी।