मायके वालों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को पीटा

रुड़की। मनमुटाव पर पत्नी अपने परिजनों को साथ लेकर पति के घर पहुंच गई। कहासुनी के बाद विवाद में परिजनों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को जमकर पीटा। बीच-बचाव में जो भी आया उनको भी मारा पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा समेत अन्य धाराओं में पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली को शाकुम्बरी विहार गणेशपुर निवासी शुभम वशिष्ठ ने तहरीर देकर बताया कि नीतू शर्मा निवासी गांव कायस्थ गांवडी मेरठ के साथ विवाह हुआ है। विवाह के बाद दंपत्ति में मनमुटाव हो गया। माता मीना शर्मा ने पत्नी समेत नौ लोगों के खिलाफ मार्च में मेरठ में केस दर्ज कराया था। आरोप है कि 23 मार्च को पत्नी अपने परिजनों के साथ घर में घुसी और घर में जमकर तोड़फोड़ की। दबाव बनाया कि मेरठ में दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए। इस बीच कहासुनी पर पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को सूचना देने के दौरान फोन छीन लिया। शोर शराबा होने पर क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे। खुद को क्षेत्रवासियों से घिरता देख पत्नी अपने परिजनों के साथ जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गई थी। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि नीतू शर्मा, दीपांशु पुत्र बृजमोहन और रजनी निवासी कायस्थ गांवडी मेरठ, राजकुमार और राजकुमार की पत्नी निवासी रुड़की के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Exit mobile version